प्रताप सिंह आजाद की रिपोर्ट
धौलपुर डिपो बस संख्या RJ 10 PA 6388 टायर फटने के कारण हुई अनियंत्रित डिवाइडर से टकराकर सड़क किनारे पलटी।धौलपुर से सवारियों को लेकर आगरा होते हुए जयपुर जा रही थी बस इसी दौरान आगरा जयपुर हाईवे पर हुआ हादसा।चालक की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा।

बस में सवार थी करीब 23 सवारियां हादसे में करीब आधा दर्जन सवारी हुई घायल।हादसे के बाद घटनास्थल पर मची चीख पुकार स्थानीय नागरिकों ने इलाकाई पुलिस को दी घटना की जानकारी।

सूचना पर पहुंची सीकरी पुलिस ने यात्रियों का किया रेस्क्यू, घायल यात्रियों को उपचार हेतु भेजा अस्पताल।हादसा थाना फतेहपुर सीकरी क्षेत्र के अंतर्गत आगरा जयपुर हाईवे के तेहरा मोरी के निकट हुआ हादसा।