Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar news खेल के नियमित अभ्यास और आयोजन से स्वास्थ्य के साथ बढ़ता सौहार्द-भाईचारा: गरिमा

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

नगर के बारी टोला स्थित जन्नत नगर के खेल मैदान में बारी टोला और बानुछापर की क्रिकेट टीम के बीच मैच खेला गया। जिसमें हुए कड़े मुकाबले में महज एक एक रन के अंतर से बारी टोला के युवाओं की टीम ने मैच जीत लिया। इससे पूर्व इस क्रिकेट खेल की प्रतियोगिता का उद्घाटन नगर निगम की निवर्त्तमान सभापति गरिमा देवी सिकारिया ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि खेल के नियमित अभ्यास और आयोजन से स्वास्थ्य सुरक्षा के साथ सामाजिक सौहार्द और भाईचारा भी बढ़ता है। विशेष कर अपने नगर निगम क्षेत्र में हमारे शहरी युवाओं को टीम बनाकर खेलने के साथ सामाजिक भाईचारे को बढ़ाने के कार्य अवश्य करना चाहिए। इस मौके पर युवाओं ने भी श्रीमती सिकारिया के नेतृत्व क्षमता और उनके कार्यकाल में पूरे हुये विकास कार्यों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। मौके पर उपस्थित आयोजक मंडल के सदस्यों में जाहिद, मुस्ताक आदि प्रमुख रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स