Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar news सफाईकर्मी दम्पति की लाडली कंचन की शादी में शामिल हो गरिमा ने वरवधू को दिया आशीर्वाद

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

नगर के जगजीवन में नगर निगम एक सफाईकर्मी दम्पति की लाडली बेटी कंचन की शादी रविवार को देर रात सम्पन्न हुई। नगर निगम की निवर्तमान सभापति गरिमा देवी सिकारिया भी महादलित बस्ती के इस शादी समारोह में शामिल होने और वर-वधू को आशीर्वाद देने पहुंचीं।

Bihar news सफाईकर्मी दम्पति की लाडली कंचन की शादी में शामिल हो गरिमा ने वरवधू को दिया आशीर्वादमहादलित समाज के सफाईकर्मी नरेश राउत दम्पति की वधु बनी बेटी कंचन के वर बनकर आये गोपालगंज (हजियापुर) निवासी योगेंद्र राम के पुत्र विक्की कुमार को उन्होंने आशीर्वाद दिया। इस मौके पर श्रीमती सिकारिया ने कहा कि स्नेह और सामाजिक सम्मान हर तबके के प्रत्येक व्यक्ति का मौलिक हक है। हमारे सफाईकर्मी भाई-बहनों को तो और सम्मान की नजर से देखा जाना चाहिये। क्योंकि ये लोग अपने स्वास्थ्य को दांव पर लगाकर अपने कार्यों से समाज में स्वच्छता सुनिश्चित करते हैं।

Bihar news सफाईकर्मी दम्पति की लाडली कंचन की शादी में शामिल हो गरिमा ने वरवधू को दिया आशीर्वादइस मौके पर नगर निगम के सफाईकर्मी यथा प्रदीप राम, जितेंद्र प्रसाद, दिनेश राउत और इंदल प्रसाद, दीपू राउत, रामनाथ राउत आदि गणमान्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स