Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar news-बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के चुनाव मे अमीर प्रसाद पैनल का कब्जा 

संवाददाता-राजेनद्र कुमार

वैशाली/बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के राजापाकर प्रखंड ईकाई का चुनाव संपन्न हूआ।जिसमे अमीर प्रसाद का पैनल ने सभी सीट पर अप्रत्याशित जीत हासिल किया। चुनाव मे प्रखंड स्तर पर सभी उच्च माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक शिक्षकेतर कर्मी ने अपना वोट डाला।

Bihar news-बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के चुनाव मे अमीर प्रसाद पैनल का कब्जा जिसमे संजय सिंह, प्रखंड अध्यक्ष उपाधयक्ष सतोष कुमार, प्रखंड सचिव विनोद कुमार निर्वाचित हूए।राज्य पार्षद के पद पर डाल,रूपक कुमार ने कुल वैध मत106मे से 88वोट पाकर प्रथम स्थान प्राप्त किए।वही राजेश कुमार एवं विद्यानंद सिंह भी दूसरे एवं तीसरे स्थान पर निर्वाचित हुए।

Bihar news-बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के चुनाव मे अमीर प्रसाद पैनल का कब्जा 

प्रतिद्वंद्वी कुमार मुकुल को मात्र26वोट ही प्राप्त हूए।जिलापार्षद पद पर उपेन्द्र कुमार, विजय कुमार, राजेश रंजन,परमेश्वर राय और जीतेन्द्र कुमार वर्मा निर्वाचित हूए। अनुमंडल पार्षद के पद पर11उम्मीदवार थे।जिसमे उपेन्द्र कुमार वर्मा,चदन राय,जीतेन्द्र कुमार राम,रवि,रवींद्र कुमार सिह, अभय कुमार, सुजीत कुमार, शशि भूषण सिंह और नीलम कुमारी, निर्विरोध निर्वाचित हूए।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स