Agra News: पुलिस ने स्कूल, बैंकों के पास चलाया मिशन शक्ति जागरुकता अभियान

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: कस्बा जैतपुर में पुलिस द्वारा स्कूल, कॉलेजों, बैंक सहित सार्वजनिक स्थानों पर नारी सुरक्षा को लेकर मिशन शक्ति अभियान चलाया जिसमें पुलिस कर्मियों द्वारा स्कूली छात्राओं व महिलाओं को जागरुक किया गया साथ ही उन्हें आपात स्थिति में किस प्रकार निपटें इसके बारे में बताया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बा जैतपुर क्षेत्र में थानाध्यक्ष जैतपुर कला के नेतृत्व में एंटी रोमियो टीम सहित पुलिस कर्मियों द्वारा कस्बे के सिद्धांत राज इंटर कॉलेज,सिद्धान्त राज महाविद्यालय महाविद्यालय, बी एन डी इंटर कॉलेज, जनता इंटर कॉलेज, केनरा बैंक मुख्य चौराहा सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं की सुरक्षा के लिए जागरूकता अभियान चलाते हुए छात्राओं व महिलाओं को विस्तृत जानकारी दी गई साथ ही उन्हें सरकार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के लिए बनाए गए टोल फ्री नंबर 1090, 1098, 1076, 112, 102 के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
पुलिस ने स्कूल, कॉलेजों के पास घूमने वाले मनचलों, बैंकों व कस्बा क्षेत्र में घूमने वाले संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई। इस दौरान महिला पुलिसकर्मियों द्वारा छात्राओं व महिलाओं के साथ विशेष वार्तालाप कर उन्हें उनके साथ होने वाले किसी भी प्रकार की घटना के बारे में तत्काल पुलिस को अवगत कराने के बारे में बताया गया।