अतरौलिया से नूर मोहम्मद की रिपोर्ट
बता दें की आजमगढ़ जिले के अतरौलिया थानाक्षेत्र के लोहरा स्थित इनोवेशन पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मसूद अहमद मलिक (पूर्व प्रो.अंग्रेजी) मौजूद रहे।
इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ० उमाकांत मिश्रा (पूर्व प्रो. सोशलॉजी) उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत। बच्चो ने अपने कार्यक्रमों के माध्यम से वहां पर उपस्थित सभी लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चो को क्रमशः गोल्ड, सिल्वर और ब्रोंज मेडल दिए गए।

इस वर्ष के स्कूल के टॉपर्स में प्रथम स्थान पर प्रज्ञा मौर्य, द्वितीय स्थान पर आयुष मौर्य और तृतीय स्थान पर आदर्श कन्नौजिया और शिवम कुमार रहे। बच्चों के प्रस्तुति की वहां पर उपस्थित लोगों ने जमकर सराहना की। स्कूल के प्रबंधक मो. अहसन फारुखी ने आये हुए आगुन्तको का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में अध्यापकगण अभिनन्दन, जंगबहादुर, निस्फिरदौस, साधना, रेखा, सुनीता, सबनम, रोजीना, वन्दना, कविता, सुधा, आँचल, काजल सहित कई लोग मौजूद रहे।