Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar news आर्केस्ट्रा के लिए जबरन कैद किए गए नाबालिगों को किया गया बरामद

बाल तस्करी करने वाले दो पुरूष और एक महिला गिरफ्तार

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

पश्चिम चम्पारण के बेतिया नौतन थाना क्षेत्र से एनजीओ व पुलिस के सहयोग से चार नाबालिग बालिकाओं और एक नाबालिग बालक का सफलतापूर्वक मंगलवार की रात रेस्क्यू किया गया। वहीं रेस्क्यू के साथ दो पुरूष बाल तस्कर और एक महिला बाल तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है।

 

 

 

घटना के संबंध में मिशन मुक्ति फाउंडेशन के निदेशक बीरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें चम्पारण से गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ नाबालिग लड़कियों को जबरन कैद कर मारा पीटा और आर्केस्ट्रा में काम करवाया जाता है। सूचना के उपरांत राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग को आवेदन देकर सूचित किया गया और तत्काल आयोग ने बेतिया एसपी उपेन्द्रनाथ वर्मा को एक पत्र लिखकर सारे मामलों की जानकारी देते हुए नाबालिगों की रेस्क्यू करने का निवेदन किया गया। जिसके आलोक में बेतिया पुलिस के सहयोग से मिशन मुक्ति फाउंडेशन और रेस्क्यू फाउंडेशन, बेतिया बाल कल्याण समिति के नेतृत्व में नौतन थाना क्षेत्र के दो गांवों में छापेमारी कर चार नाबालिग लड़की और एक नाबालिग लड़का को सफल रेस्क्यू किया गया।

पहला रेस्क्यू नौतन के बनौरा बाजार में पन्नालाल सहनी और उनकी पत्नी पूजा देवी के घर पर करके एक नाबालिग को बरामद किया गया। जिसमें नाबालिग के द्वारा यह बताया गया कि उसे जबरन 2019 में बहला फुसलाकर लाया गया और जबरन आर्केस्ट्रा में काम करवाया जाता है और तीन साल से कैद कर मारा पीटा जाता है। उसे घर जाने भी नहीं दिया जाता है।

दूसरा रेस्क्यू नौतन थाना के ही मंगलपुर डबरिया में अखिलेश कुमार के यहाँ करते हुए तीन नाबालिग लड़की व एक नाबालिग लड़का को सफल रेस्क्यू किया गया। दोनों जगह रेस्क्यू करते हुए तीन बाल तस्कर पन्नालाल सहनी, पूजा देवी, और अखिलेश कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। सभी नाबालिगों द्वारा यह बताया गया है कि उन्हें आक्रेस्टा में अश्लील डांस कराने के लिए बाध्य और मारपीट किया जाता था।

वहीं पुलिस अधीक्षक उपेन्द्रनाथ वर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण के पत्र के आलोक में एक पुलिस टीम मिशन मुक्ति फाउंडेशन और बाल कल्याण समिति को सहयोग देने के लिए बनाई गई थी। हालांकि पत्र में 15 से 20 नाबालिगों की सूचना दी गई थी परन्तु कुल पांच ही बरामद हो सका है। नौतन पुलिस बाल कल्याण समिति के द्वारा मिले आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर रही है और अग्रतर कार्यवाही की जा रही है।

विदित है कि लगभग साढ़े तीन माह पूर्व भी जिले के श्रीनगर थाना क्षेत्र से मिशन मुक्ति फाउंडेशन, बाल कल्याण समिति और बेतिया पुलिस के संयुक्त कार्यवाही में बंगाल की 8 और हरियाणा की 1 नाबालिग लड़कियों का काफी संघर्ष के पश्चात रेस्क्यू किया गया था। जिसमें महिला सहित दो की गिरफ्तारी और जेल भेजा गया था। और इन्हीं 9 बरामद लड़की में से तीन लड़कियों को पुनः पूर्व का बकाया पैसा दिलाने के लालच देकर एक बार फिर जिला में ले आया गया और जबरन कैद कर लिया गया।

 

 

बाल तस्करी करने वाले दो पुरूष और एक महिला गिरफ्तार

रेस्क्यू में मिशन मुक्ति फाउंडेशन के बीरेन्द्र कुमार सिंह, राहुल कुमार, रेस्क्यू फाउंडेशन के अशोक राज गोड़, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष आदित्य कुमार, सदस्य अजय कुमार, अल्फ्रेड विलियम, रेखा देवी, संतोष यादव, मानव व्यापार निरोध इकाई के प्रभारी राजीव कुमार, महिला थानाध्यक्ष राणा रणविजय कुमार, नौतन थानाध्यक्ष खालिद अख्तर, महिला थाना की अवर निरीक्षक सुधा कुमारी, नौतन थाना के प्रशिक्षु अवर निरीक्षक अमरजीत्त भारद्वाज के साथ पुलिस के सशस्त्र जवान भी सम्मिलित रहें।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स