मेरठ न्यूज: चार्ट और मॉडल प्रतियोगिता आयोजित

संवाददाता: मनीष गुप्ता
इस्माईल नेशनल महिला पीजी कॉलेज मेरठ में अर्थशास्त्र विभाग द्वारा चार्ट और मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का विषय “कोविड -19 तथा भारतीय अर्थव्यवस्था रहा।” प्रतियोगिता में एम.ए. की 22 छात्राओं ने भाग लिया। छात्राओं द्वारा विभिन्न विषयों जैसे- डिजिटल इंडिया, ई बैंकिंग, जीएसटी, कोविड -19 का अर्थव्यवस्था पर प्रभाव, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, ई-कॉमर्स, महिला सशक्तिकरण, गरीबी, बेरोजगारी, आदि पर चार्ट और मॉडल प्रस्तुत किए गए।
विभागाध्यक्ष डॉ ममता सिंह ने छात्राओं के कौशल को और आगे बढ़ाने तथा उनको आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया। डॉ नीना बत्रा जी द्वारा कौशल विकास पर अतिथि व्याख्यान दिया गया। प्राचार्या डॉ अनीता राठी जी ने कार्यक्रम की प्रशंसा की तथा कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा जो कौशल विकास का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। उसमें अर्थशास्त्र विभाग द्वारा छात्राओं के कौशल विकास के लिए अत्यंत सराहनीय योगदान किया जा रहा है। निर्णायक मंडल में डॉ शिवाली अग्रवाल, डॉ सोनिया गुप्ता, डॉ स्वर्णा, डॉ कुलज्योत्स्ना, डॉ अंजू गुप्ता, डॉ सारिका शर्मा आदि रही। कार्यक्रम में डॉ कविता गर्ग, शाहीन फातिमा, शगुफ्ता, तबस्सुम आदि का सहयोग रहा।