Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar news धान खरीद की तिथि 28 फरवरी तक करे सरकार किसान महासभा

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

धान खरीद का समय रहते पैक्स और व्यापार मंडल किसानों से धान खरीद करने से इंकार कर रहे हैं। इसमें प्रखंड सहकारिता विभाग भी सहभागी बना हुआ है। सरकार धान खरीद की समय-सीमा फरवरी तक बढ़ाये ताकि बचे हुए किसान अपनी धान पैक्सों में बेंच सके।

 

Bihar news धान खरीद की तिथि 28 फरवरी तक करे सरकार किसान महासभाउक्त बातें अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला अध्यक्ष और भाकपा माले नेता सुनील कुमार राव ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि पैक्सों और व्यापार मंडलों की मनमानी, लेट लतीफी की वजह से बहुत सारे किसान अपनी धान पैक्सों और व्यापार मंडलों में नहीं दे पाए हैं।इस संदर्भ में सरकारी कारिंदों से पुछने पर कहते हैं कि सरकार ने जिले के धान खरीद के लक्ष्य में भारी कटौती कर दी है जिससे पैक्स और व्यापार मंडल किसानों से धान खरीद नहीं कर सकते। उनका लक्ष्य पुरा कर लिए हैं।

 

Bihar news धान खरीद की तिथि 28 फरवरी तक करे सरकार किसान महासभा

 

किसान महासभा के अध्यक्ष ने जिला प्रशासन से मांग किया है कि सरकार से किसानों के धान खरीद करने का समय फरवरी तक करने की अनुशंसा करें ताकि बाकी बचे हुए किसान अपनी धान पैक्सों और व्यापार मंडलों को बेंच सके।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स