Etawah News: रघुकुल हॉस्पिटल के दो डाक्टरों के विरुद्ध मुकदमा

ब्यूरो संवाददाता
इटावा : सिविल लाइन थाना अंतर्गत स्टेशन बजरिया स्थित रघुकुल हास्पिटल के दो डाक्टरों के विरुद्ध प्रसूता के आपरेशन में लापरवाही बरतने का मुकदमा दर्ज कराया गया है। मुकदमा गैर इरादतन हत्या की धारा में दर्ज किया गया है। विक्रम पुत्र प्रताप सिंह निवासी मोहब्बतपुर थाना जसवंतनगर ने डा. सुनील निषाद निवासी रघुकुल हास्पिटल स्टेशन बजरिया और उनके साथी डा. पवन के विरुद्ध उनकी पत्नी प्रियंका के प्रसव के समय लापरवाही बरतने जिससे मृत्यु हो जाने का मुकदमा दर्ज कराया है।
मंगलवार की सुबह इस घटना को लेकर मृतका के आक्रोशित स्वजन द्वारा जमकर बवाल किया गया था। तब उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अवधेश यादव ने मौके पर पहुंचकर हास्पिटल को सील कराकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। स्वजन ने आरोप लगाया था कि आपरेशन में पुत्र को जन्म देने के बाद प्रियंका की लापरवाही से मृत्यु हो गई थी। इस आरोप के साथ ही बवाल किए जाने से डाक्टरों सहित स्टाफ हास्पिटल से मृतका का शव व उसके स्वजन को बाहर निकाल कर हास्पिटल को बंद करके भाग गया था।