संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
वैशाली/जिले के राजापाकर थाना के बराँटी ओपी मे सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हूई।सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण माहौल मे संपन्न कराने को लेकर बराँटी ओपी थाना परिसर मे शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।बैठक मे उपस्थित जनप्रतिनिधि, राजनीति दल के कार्यकर्ता व अन्य लोगों से थाना अध्यक्ष गंगा कुमार सोरेन ने क्षेत्र की विभिन्न गतिविधियों के बारे मे जानकारी ली।

सभी लोगों से सहयोग करने की अपील की।सरस्वती पूजा के दौरान डीजे बजाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने की बात कही।बैठक मे कोविड-19 के संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए गृह विभाग और जिला प्रशासन के द्बारा जारी निषेधाज्ञा और पाबंदियों का अनुपालन करते हूएं।

पूजा करने का का निर्णय लिया गया।साथ ही पूजा और मूर्ति विसर्जन के दौरान डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का भी निर्णय लिया गया है।सभी थानाध्यक्ष को इसका कड़ाई से अनुपालन करने का निर्देश भी जारी किया गया।शांत समिति बैठक की अध्यक्षता बराँटी ओपी अध्यक्ष गंगा कुमार सोरेन संयुक्त रूप से की।मूर्ति स्थापना करने वाले श्रद्धालु और छात्र-छात्राओं तथा संस्था कर्मियों से पूर्व मे आवेदन लेकर लाइसेंस निर्गत करने का भी निर्देश दिया गया है।बैठक मे सरपंच मिलन राय,डाँ ज्वाला कुमार समिति सदस्य, प्रमोद कुमार राय,चन्द्र मोहन सिह, नारायण शर्मा, डाँ,जमाल अनसारी,विदेश्वर राय,अशोख ठाकुर, राजा यादव,सुरेश राय पूर्व मुखियां बहुआरा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे