संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: कस्बा में संचालित झोलाछाप डॉक्टर के अवैध अस्पताल में शुक्रवार को प्रसव के दौरान एक नवजात शिशु की मौत हो गयी जबकि प्रसूता की हालत गंभीर होने पर परिजनों ने उसे दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया है।प्रसव में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए प्रसूता के परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा काटा।हंगामे की सूचना पर पहुँची पुलिस ने नवजात शिशु के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज परिजनों को कार्यवाही का आश्वासन देकर शांत कराया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना खेडा राठौर के पुरा हुकुम सिंह निवासी बाईस वर्षीय आरती पत्नी दुष्यंत को गुरुवार रात प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने कस्बा के न्यू लाइट अस्पताल में भर्ती कराया था जहाँ शुक्रवार सुबह प्रसूता ने नवजात कन्या को जन्म दिया था।प्रसूता की सास मिथलेश के मुताबिक अस्पताल में नर्स व डॉक्टर ने प्रसव से कराहती प्रसूता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करते हुए जबरन शिशु को खींचकर प्रसव कराया जिससे शिशु की हालत बिगड़ गयी और उसने दम तोड़ दिया जबकि प्रसूता की हालत बिगड़ गयी।जच्चा बच्चा की हालत देख परिजनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया हंगामा बढ़ता देख आसपास के लोग एकत्रित हो गए वहीं अस्पताल के कर्मचारी मौका देख कर फरार हो गए।

हंगामे की सूचना पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने नवजात शिशु का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वही आक्रोशित परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया।कस्बे में अवैध अस्पताल का यह कोई नया मामला नहीं है इससे पहले भी कस्बा में झोलाछाप और अवैध अस्पतालों की लापरवाही के मामले सामने आते रहे हैं।सूत्रों की माने तो इन अवैध अस्पतालों व झोला छापों पर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से मेहरबान नजर आता है। किसी भी घटना के घटित होने के बाद अस्पताल पर कार्यवाही तो की जाती है मगर सुविधा शुल्क लेकर कुछ ही समय बाद अस्पतालों को क्लीन चिट दे दी जाती है जिससे क्षेत्र में झोलाछाप और अवैध अस्पताल फल फूल रहे हैं।वहीं इस संबंध में स्वास्थ्य केंद्र बाह के अधीक्षक जितेंद्र वर्मा का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है।इस संबंध में परिजनों द्वारा शिकायत पत्र नहीं दिया गया है।