Etawah News: 73rd Republic Day was celebrated with grandeur in 28th Corps PAC Etawah.
संवाददाता मनोज कुमार
इटावा: 28 वीं वाहिनी पीएसी इटावा में 73 वां गणतन्त्र दिवस भव्यता के साथ मनाया गया। इस अवसर पर हिमांशु कुमार सेनानायक , 28 वीं वाहिनी पीएसी , इटावा द्वारा वाहिनी क्वार्टर गार्द में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया तथा उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारियों को गणतन्त्र दिवस ( 26 जनवरी ) के विषय में जानकारी प्रदान की गयी कि हमारे देश के बुद्धिजीवियों एवं महापुरूषों द्वारा एक लिखित संविधान तैयार किया गया , जिसे 26 जनवरी 1950 को अंगीकृत , अधिनियमित और आत्मार्पित किया गया । यह दिवस हमें फिर से एक बार जीवन संघर्ष और देश सेवा की प्रेरणा दे रहा है ।
भारतीय संविधान को तैयार करने की जो मंशा थी उसके अनुसार हम सभी को एकजुट एवं दृढ़ संकल्पित होकर समस्त नागरिकों की सामाजिक , आर्थिक , राजनैतिक स्वतन्त्रता बनाये रखने के लिए सतत् प्रयास करने हेतु प्रेरित किया गया तथा सभी को सब धर्म , जाति , क्षेत्र , आदि के सभी भेदभावों को मिटाकर विभिन्न सम्प्रदाय के लोगों में पारस्परिक सद्भावना तथा सहयोग की भावना वढ़ाने वाली चेतना विकसित करने के लिए उचित वातावरण तैयार करने हेतु प्रयासरत् रहने हेतु प्रोत्साहित किया गया ।
इस अवसर पर वाहिनी के उप सेनानायक अनुराग सिंह , सहायक सेनानायक राकेश कुमार नायक , सूबेदार सैन्य सहायक शिवेन्द्र कुमार सिंह , सहायक शिविरपाल राम नरेश सिंह एवं वाहिनी में उपस्थित समस्त अधिकारियों / कर्मचारियों ने गणतन्त्र दिवस ध्वजारोहण में भाग लिया तथा अपने कर्तव्य का निष्ठा , लगन , परिश्रम से निर्वहन करने का संकल्प लिया । इस शुभ अवसर पर 28 वीं वाहिनी पीएसी , इटावा में सहायक शिविरपाल के पद पर नियुक्त प्लाटून कमाण्डर राम नरेश सिंह को पीएसी बल में उनके योगदान व सराहनीय एवं उत्कृष्ट सेवाओं के लिये पुलिस महानिदेशक , उ 0 प्र 0 महोदय का प्रशंसा चिन्ह ( रजत ) का मेडल प्रदान किया गया । हिमांशु कुमार सेनानायक 28 वीं वाहिनी पीएसी , इटावा ने राम नरेश सिंह के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये उन्हें पुलिस महानिदेशक , उ ० प्र ० महोदय का प्रशंसा चिन्ह धारण कराया ।