संवाददाता राजेन्द्र कुमार
वैशाली/जिले के हाजीपुर प्रखड क्षेत्र के अफजलपुर धोबघटी गांव मे वार्ड संख्या 01वार्ड सदस्य सविता कुमारी के आवास पर सभी वार्ड सदस्य एवं पंच,सरपंच और उपमुखियां की बैठक आहुत की गई।

जिसकी अध्यक्षता श्री शिवजी राय ने किया।जिसमे पुराने कमीटी को भंग करने की सिफारिश सभा मे की गई।सभी के मतो से सभा में पारित की गई। जिसके बाद नये कमिटी का गठन का प्रस्ताव श्री शिवजी राय के द्बारा सभा मे रखी गई।सर्वसम्मति से सभा मे पारित किया गया।
सभा में उपस्थित वार्ड सदस्य एवं उपमुखियां अजय राय के द्बारा संघ के अध्यक् पद पर अजय कुमार राय का नाम आया ।जिसे मत से पारित किया गया।तथा संघ मे कार्यकारी अध्यक् के पथ पर तेजनारायण सिह।
उपाध्यक्ष दीपक कुमार राय,खुशबू कुमारी, नितेश कुमार,महासचिव-सहला अंजूम,मंटू पासवान,सहायक सचिव,राजनन्दन राय,कोषाध्यक्ष सविता कुमारी,संगठन मंत्री,मुन्नी देवी,अभिषेक रंजन,प्रचार प्रसार, मंत्री रितेश कुमार आदि के नामों का प्रस्ताव आया जिसे सभा मे सर्वसम्मति पारित की गई।नये निर्वाचित प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार राय ने सभी वार्ड सदस्यों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया।
सभी वार्ड सदस्यों को यकीन दिलाया वार्ड सदस्य की समस्या को प्रमुखता से उठाने का कार्य करूंगा।मंटू पासवान,रंजन राय,मुकेश कुमार,रामानंद राय,आशा देवी,ने संबोधित किया तथा धन्यवाद ज्ञापन पूर्व विधायक प्रतिनिधि राजनारायण समाज सेवी ने की।