Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज
Prayagraj News : जिलाधिकारी की अध्यक्षता में धान क्रय की बैठक संपन्न

रिपोर्ट विजय कुमार
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में धान क्रय केन्द्रो की समीक्षा बैठक की गयी जिलाधिकारी ने सभी धान क्रय केन्द्रों के एजेन्सियो को निर्देशित किया है कि जिनका भुगतान अभी तक बकाया है, उनका भुगतान सुनिश्चित किया जाये तथा यदि नही करते है तो नोटिस जारी करने के निर्देश दिये हैं।
उन्होंने डिप्टी आरएमओ को निर्देशित किया है कि सभी एजेन्सियो के साथ बैठक अवश्य कर ले, मण्डी समिति कोरांव को भुगतान में लापरवाही के कारण नोटिस जारी करने के निर्देश दिये है, अगर एक सप्ताह के अन्दर भुगतान नही हुआ तो प्रतिकूल प्रविष्ठि दी जायेगी तथा जिनका भी धान क्रय कम हुआ है, उन्हें क्रय को और ज्यादा करने के निर्देश दिये है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व), डिप्टी आरएमओ सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।