Etawah News: टीका लगुन में गये व्यक्ति पर कुल्हाड़ी से हमला, हमलावर फरार

संवाददाता: आशीष कुमार
इटावा: टीका लगुन भोज में शामिल होने गए एक व्यक्ति को कुल्हाड़ी से हमला कर घायल कर दिया गया उसके बेटे ने नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। सलेमपुर गांव निवासी अर्जुन कुमार ने बताया कि उसके पिता बीती रात करीब 9.30 बजे होशियार सिंह गांव में ही मुरारीलाल के घर पर बादशाह के पुत्र नरेश के टीका-लगुन भोज में शामिल होने गये थे तभी श्रीकृष्ण पुत्र मुरारीलाल कोरी ने उन्हें गाली गलौज किया व जान से मार देने हेतु पीछे से कुल्हाडी का वार किया जो पिता की गर्दन के पास पीछे की तरफ लगा जिससे गम्भीर चोट आयी है।
उसने बताया कि नामजद ने गाली गलौजकर धमकी दी है कि यदि रपट दर्ज करायी तो जान से मार देगे। घायल को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र पर लाया गया हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। इंस्पेक्टर रण बहादुर सिंह के मुताबिक आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा 307, 323, 504, 506 जैसी संगीन धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई है आरोपी की तलाश जारी है।