Etawah News: Wife files dowry harassment case
संवाददाता: दिलीप कुमार
बकेवर/इटावा: शादी के छह महीने बाद ही पति द्वारा अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर मारपीट कर प्रताड़ित किए जाने से परेशान होकर विवाहिता ने पति के खिलाफ थाने में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई।
गांव शेरपुर की रहने वाली अंजली पत्नी अनिल कठेरिया ने थाने मे प्रार्थनापत्र देते हुए बताया कि उसकी शादी सात मार्च 21 को सामूहिक शादी समारोह में सम्पन्न हुआ था। शादी के कुछ दिनो तक सबकुछ ठीक ठाक चलता रहा लेकिन छ: माह बाद पति ने अतिरिक्त दहेज की मांग की जाने लगी मांग जिसकी सूचना अपने मायका वालो को दी जिस पर मायका पक्ष के लोग ग्राम शेरपुर आये और पति को समझा बुझाकर चले गये तब भी पति नही माना और अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुए प्रताड़ित करते हुए आये दिन मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी भी देते है।
पुलिस ने पीड़िता अंजली कठेरिया के प्रार्थनापत्र पर पति अनिल कुमार कठेरिया निवासी ग्राम शेरपुर के विरुद्ध दहेज एक्ट के तहत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की।