Etawah News: Desire to illuminate the name of the area with the wonderful art of sketch: Young painter Kripashankar
संवादादाता: मनोज कुमार
जसवंतनगर/इटावा: क़स्बे के रहने वाला एक युवा चित्रकार अपनी तूलिका से पहचान बना रहा है। चित्रकारी के क्षेत्र मे देश दुनिया में छा जाने की तमन्ना को लेकर अब तक सैकड़ा भर से ज्यादा हस्तियों के चित्र बना चुके हैं। क़स्बा जसवंतनगर के सिद्धार्थपुरी मोहल्ले के निवासी कृष्ण मुरारी शर्मा का बेटा 22 वर्षीय कृपाशंकर जो चौ. सुघर सिंह एजुकेशनल एकेडमी में बीएससी एग्रीकल्चर कर रहा है।

युवा चित्रकार कृपाशंकर को बचपन से ही कला का शौक था किंतु इंटर की पढ़ाई के दौरान 2017 में उसने कार्टून बनाना शुरू किया 2018 में उसने स्केच से तमाम चित्र बना डाले जो इतने बेहतरीन थे कि नगर भर में चर्चा होने लगी। उसने धीरे-धीरे अपने शिक्षकों और कई प्रतिष्ठित लोगों के चित्र बनाकर उन्हें भेंट करना शुरू किया। जब उसने अपने चित्रों को फेसबुक इंटरनेट पर अपलोड किया तो उसे आर्डर भी मिलना शुरू हो गए लेकिन मेहनत के हिसाब से मेहनताना नहीं मिला है।

इस युवा चित्रकार का कहना है कि उसने अपनी पढ़ाई के साथ साथ करीब सैकड़ा भर से ज्यादा हस्तियों के चित्र बनाए और कुछ उनको भेंट भी किए हैं। क्षेत्र व देश ही नहीं विदेश में रहने वाले कुछ स्थानीय लोगों ने भी उसे शुभकामनाएं देकर प्रेरित किया है। वह अब ऐसे संस्थान की तलाश में है जिससे उसकी इस कला में और निखार आए। वह अपने कैरियर को लेकर उसके मन में एक कसक अभी भी बरकरार है कि किसी सरकारी योजना के माध्यम से वह इस चित्रकारी को देश दुनिया के सामने परोस सके।