Etawah News: Bulldozer of municipality run on encroachment
ब्यूरो संवाददाता
इटावा: शास्त्री चौराहे से माल गोदाम रोड पर दोनों ओर अतिक्रमण की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए मंगलवार की शाम नगर पालिका परिषद और ट्रैफिक पुलिस ने संयुुक्त रूप से अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत चलाया बुल्चडोजर। नगर पालिका की जेसीबी आते देख फुटपाथ पर अतिक्रमण करने वाले भागते नजर आए। पालिका व ट्रैफिक पुलिस की संयुक्त टीम ने व्यस्ततम सड़क शास्त्री चौराहे से काजी पेट्रोल पंप तक जाम की स्थिति से निपटने के लिए सड़क के दोनों और अवैध रूप से लगे अतिक्रमण को हटवाया।

कई बार अतिक्रमणकारियों को चेतावनी देने का कोई असर न होने पर अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। ईओ नगर पालिका विनय कुमार मणि त्रिपाठी ने बताया कि फुटपाथों पर अतिक्रमण के संबंध में कई शिकायतें मिल रही थी। जिस कारण आज से अभियान चलाया गया है। एक सप्ताह शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी रहेगा। इस मौके पर टीएसआई राजकुमार शर्मा समेत पालिका कर्मी मौजूद रहे।