Etawah News:वरिष्ठ पेंशनर शिक्षकों को किया सम्मानित

संवाददाता: मनोज कुमार
जसवंतनगर/इटावा: उत्तर प्रदेशीय सेवानिवृत्त प्राथमिक शिक्षक कल्याण परिषद के तत्वाधान में सात वरिष्ठ पेंशनर शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कस्बे में स्थित मिडिल स्कूल परिसर में परिषद के ब्लॉक अध्यक्ष चंद्रप्रकाश शाक्य की अध्यक्षता में आयोजित हुए उक्त कार्यक्रम में ब्लॉक इकाई के महामंत्री सुरेन्द्र सिंह कुशवाह व कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता द्वारा संयुक्त रुप से क्षेत्र के सात बरिष्ठ पेंशनर शिक्षकों को शॉल ओढ़ाकर माल्यार्पण करते हुए सम्मानित किया गया।
सम्मानित होने वाले पेंशनर शिक्षकों में सैयद रूतुब अली पूर्व प्रधानाध्यापक पिपरेंदी, मेघ सिंह पूर्व सहायक अध्यापक कन्या जूनियर हाई स्कूल धनुवां, भारत सिंह पूर्व प्रधानाध्यापक परगणित प्रा.वि. जसवन्तनगर, शिशुपाल सिंह पूर्व प्रधानाध्यापक भारद्वाजपुर, राम अवतार मिश्र पूर्व प्रधानाध्यापक जूनियर हाईस्कूल जुगौरा, ज्ञानसिंह यादव पूर्व समन्वयक संकुल निलोई, इतवारी लाल पूर्व प्रधानाध्यापक जूनियर हाईस्कूल नगला भगत शामिल रहे।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से पेंशनर शिक्षक सरदार हेत सिंह, बाबूराम, शयामलाल, समरथ सिंह, मुन्ना सिंह पाल, सुखसागर वर्मा, श्यामबती, श्यामबाबू, ओम प्रकाश मिश्र, कन्हैयालाल, बीरेन्द्र तिवारी, सोबरन सिंह, रियाजुद्दीन, जिलेदार सिंह, श्रीचन्द्र, गंगाचरन, अमरसिंह, राम सिंह, धर्मसिंह, शातिर अली, जय प्रकाश नारायण, रामनाथ, सरमन सिंह, मौहकम सिंह, नबाबसिंह, अयोध्याप्रसाद, साधौ सिंह, श्यामसुन्दर शर्मा, जयनारायन इत्यादि मौजूद रहे।