Meerut News: Guru Gorakhnath Kamdhenu Gau Seva Samiti demanded the government to build a cow shed.
संवाददाता: मनीष गुप्ता
गुरु गोरखनाथ कामधेनु गौ सेवा समिति की ओर से एक अभियान चलाया गया। जिसमें गाय माता को कूड़ा करकट खाते हुए देखा गया। गुरु गोरखनाथ कामधेनु गौ सेवा समिति सरकार से अपील करती है। कि जब शहर में गौशाला की व्यवस्था है तो इस तरह से गाय माता कूड़ा करकट खाते हुए क्यों घूम रही है। गुरु गोरखनाथ कामधेनु गौ सेवा समिति इसकी घोर निंदा करती है। और सरकार से आग्रह करती है कि अगर नगर निगम इस पर कोई कार्रवाई नहीं करता तो हम लोग आने वाले समय में नगर निगम का घेराव करेंगे। और डीएम ऑफिस का घेराव करेंगे। इससे हमारी चेतावनी समझे। और गाय माता को उनका स्थान देने की कृपा करें। गुरु गोरखनाथ कामधेनु गौ सेवा समिति इसी कार्य को लेकर अभियान चला रही है। मैं गुरु गोरखनाथ सेवा समिति की ओर से माननीय मुख्यमंत्री जी से आग्रह करता हूं। कि इस मामले को अपने संज्ञान में लेकर जरूरी कार्रवाई करें।