संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की नौतन लोकल कमिटी की बैठक खड्डा उच्चविद्यालय में का. अशर्फी प्रसाद की अध्यक्षता में हुई । बैठक को संबोधित करते हुए जिला मंत्री प्रभुराज नारायण राव ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा किसान आंदोलन की भारी जीत में नौतन लोकल कमेटी के किसानों की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। यहां के साथी सभी कार्यक्रमों में हिस्सा लिया लिए हैं । तब इस ऐतिहासिक जीत को हम लोगों ने पाया है । इसलिए साथियों को इस जीत के लिए क्रांतिकारी सलाम देते हैं ।

उन्होंने आगे कहा की अभी किसानों को फसल क्षति का हर्जाना नहीं मिला है । धान अधिप्राप्ति के तहत किसानों को एमएसपी के निर्धारित दर् पर नहीं खरीदा जा रहा है । हमें इसके लिए संघर्ष करना है । साथ ही खाद की कालाबाजारी भारी पैमाने पर हो रही है । किसानों को सरकारी दर पर खाद प्राप्त नहीं हो रहा है । ब्लैक में खाद खरीद कर किसान अपने खेतों में दे रहे हैं । जिसमें बिहार सरकार और जिला प्रशासन की नाकामी स्पष्ट झलक रही है। इसलिए इसकी निंदा की गई । बैठक में पंचायत चुनाव की समीक्षा की गई और पैसे के खेल पर हुए चुनाव की आलोचना भी की गई । इसके खिलाफ भी हमें लड़ना होगा ।
बैठक में लोकल कमेटी के सचिव प्रकाश वर्मा अधिवक्ता ने विस्तार से अपनी प्रतिवेदन को रखा जिस पर अवध बिहारी प्रसाद , जय लाल शर्मा , सुबोध कुमार , बिजली प्रसाद , बिंदा शर्मा , अजीम मियां , प्रह्लाद प्रसाद , प्रेम पटेल आदि ने अपने महत्वपूर्ण विचार दिए।