संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
बिहार सरकार नगरपालिका स्वच्छता एवं विकास निदेशालय,नगर विकास
, आवास विभाग एवम नगर निगम बेतिया द्वारा ग्रीन इंडिया परिवार रिसर्च फाउंडेशन के संस्थापक एवम धराधाम इंटरनेशनल के धरा अम्बेसडर डॉ. नीरज गुप्ता को स्वच्छता सर्वेक्षण हेतु 2022 का ब्रांड एम्बेसडर चुना गया है।

विदित हो कि डॉ. नीरज गुप्ता द्वारा वर्षो से पर्यावरण जागरूकता एवम संरक्षण के लिए निरंतर प्रयास रत है।इनके इस कार्य के लिए दर्जनो राष्ट्रीय एवम अंतरराष्ट्रीय सम्मान प्राप्त हुए है।

डॉ. नीरज गुप्ता इसका श्रेय जिलेवासियों एवम क्षेत्रवासियों को दिया है।यह सम्मान नगरनिगम बेतिया के नगर आयुक्त लक्ष्मण प्रसाद द्वारा दिया गया।इसके लिए धराधाम इंटरनेशनल के प्रमुख सौहार्द शिरोमणि डॉ. सौरभ पाण्डेय सहित श्रीकांत, अमित लोहिया, अमरेश पांडे,अमन राज,सूरज,सुधीर,रौशन, के साथ काफी लोगों ने बधाई दी है।