Agra News: क्रांतिकारी गेंदालाल दीक्षित की धरोहर को संरक्षित करने के लिए ग्रामीणों ने शरू किया अनशन

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: आजादी आंदोलन के गुमनाम महानायक कमांडर-इन-चीफ गेंदालाल दीक्षित के जीवनीकार शाह आलम क्रांतिवीर राम प्रसाद बिस्मिल के बलिदान दिवस से पं. गेंदालाल दीक्षित के जन्म स्थान मई गांव आगरा में ग्रामीण सांकेतिक आमरण अनशन कर रहे हैं। आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में आजादी आंदोलन के योद्धाओं की कीर्ति रक्षा के लिए उनकी कई मांगें हैं जिनमें कि
1: कमांडर-इन-चीफ गेंदालाल दीक्षित के जन्म स्थान आगरा के मई गांव तक पक्की सड़क का निर्माण कराया जाए।
2: जन्म स्थान मई गांव में जमीदोज हो चुके उनके घर को राष्ट्रीय स्मारक बनाया जाए।
3: जंग-ए-आजादी के इस महानायक के बलिदान शताब्दी वर्ष पर भारतीय डाक टिकट जारी किया जाए।
4: डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्विविद्यालय, आगरा में परास्नाक स्तर पर सर्वोच्च अंक पाने वाले विद्यार्थी को प्रति वर्ष पं. गेदालाल दीक्षित स्वर्ण पदक प्रदान किया जाए।
5: उनके जन्म स्थान मई गांव, आगरा को पर्यटन मानचित्र से जोड़ा जाए।
6: क्रांतिकारियों के गुरू के नाम से सुविख्यात महान क्रांतिकारी गेंदालाल दीक्षित का गौरवशाली इतिहास पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए।
इस दौरान भारत सिंह चौहान, पवन टाईगर, शाहिद महक, विनोद साँवरिया, डॉ रिपुदमन सिंह,डॉ कमल कुमार,नरेंद्र भारतीय,बबलू यादव,सलमान भारतीय,ध्रुव तोमर,आशिक राजपूत, कुलदीप मिश्रा , रमेश कटारा , बच्चू सिंह तोमर, अजय कुमार, परवीन भारतीय, अजय राजपूत, नेत्रपाल एडवोकेट, अशोक कुमार, इसरत अली, विजेंद्र दिक्षित रिंकल दीक्षित आदि ने अपने विचार व्यक्त किया। आजादी के इतने वर्षों बाद पंडित गेंदालाल दीक्षित के जन्म स्थान की साफ सफाई की गयी और आजादी आंदोलन के महानायक गेंदालाल का स्मारक बनाने के लिए उपस्थित लोगों ने आर्थिक सहयोग भी दिया।
प्रोग्राम के प्रवक्ता शंकर देव तिवारी ने कहा कि बाह तहसील के लोग अपने लडाका पुरखे पंडित गेंदालाल दीक्षित के बलिदान को सौ बरस पूरे होने पर 21 दिसंबर को सामूहिक उपवास करेंगे। इसी दिन गेंदालाल दीक्षित के जन्मस्थान पर चबूतरा निर्माण के बाद शिलालेख भी लगाया जाएगा।