संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत देवता कोल्ड स्टोर की बाउंड्री बाल में लगे खम्भे से एक युवक का शव रस्सी से लटकते हुए मिला जिसकी शिनाख्त कस्बा के पानी की टंकी ट्यूबेल कॉलोनी निवासी श्यामवीर पुत्र रामहंस उम्र करीब 28 वर्ष के रूप में हुई।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को फंदे से नीचे उतारकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों के मुताबिक श्यामवीर घर से सुवह निकला था उसके बाद दोपहर लगभग एक बजे सूचना मिली कि श्यामवीर फांसी के फंदे पर लटका है। मृतक की भाभी ने बताया कि श्यामवीर पुत्र रामहंस निवासी के नाम पैतृक गांव रैबानपुरा थाना पछाय गांव जिला इटावा में सात बीघा जमीन थी जिसे बस्ती के कुछ लोगों के माध्यम से पंछाय गांव के एक व्यक्ति को एक बीघा जमीन का सत्तर हजार रुपए में बेची थी लेकिन उन्होंने धोखाधड़ी से सात बीघा जमीन सत्तर हजार रूपए में बैनामा करा लिया जिसका पता उसे कुछ दिन बाद चला तो श्यामवीर ने इस मामले को लेकर पंचायत की।पंचायत में जमीन के कुल सात लाख रुपए देना तय हुआ जिसमें से सत्तर हजार रुपए श्यामवीर पर पहुंच चुके थे बाकी रुपए 15 दिसंबर को देने का वायदा हुआ था लेकिन उससे एक दिन पूर्व ही युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में देवता कोल्ड स्टोर की बाउंड्रीबॉल से लटका हुआ मिला।

वहीं इस मामले में क्षेत्राधिकारी रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी । पुलिस मामले की जांच कर रही है जो भी तथ्य निकलकर आएंगे उनके आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।