संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली/राजापाकर प्रखंड क्षेत्र के नारारयणपुर गांव निवासी जयप्रकाश कुमार एक छोटे किसान है।वे अपनी आठ कठे जमीन पर तीन प्रकार के सब्जी का खेती किएं हूए है।जयप्रकाश का कहना है कि काफी वर्षा होने के कारण परवल की खेती कमजोर हो गई।फिर उसी अलान पर करैला और कदु का खेती किया।फरवरी से परवल निकलना शुरू हो जाएगा।अभी करैला छोटा छोटा फल लटका हूआ है।उनका कहना है कि खेती मे लागत लगभग80000हजार लागत है ।
अभी कदु निकल रहा है।पुछने पर जयप्रकाश कुमार किसान का कहना है कि अभी थौक भाव कदु20रूपये पीस हमलोग व्यापारी को देते है।व्यापारी40रूपये पीस बेचता है।फिर भी जयप्रकाश का कहना है कि प्रोफीट नही हूआ तो घाटा भी नही हूआ।वर्षा के बगैरह सब्जी का खेती अच्छी नही हूआ।फरवरी से परवल और करैला निकलना शुरू हो जाएगा।अभी थोरा बहुत कदु निकल रहा है।
हमलोग सिर्फ सब्जी का ही खेती करता हूँ।अभी हम एक एकड़ जमीन मे सब्जी का खेती शुरू किया हूँ।व अगला सिजन से सब्जी फड़ना शुरु हो जाएगा।अगर मौशम साथ देगा तो 5लाख फायदा होगा।हमलोग सब्जी के खेती पर निर्भर रहता हूँ।