Agra News: फर्जी मुकदमे को लेकर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन हुई लामबंद, उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
मुकद्दमे वापस नहीं होने तक राजनेताओं की खबरें नहीं करेंगे कबरेज
बाह: कस्बा पिनाहट में सात दिसंबर को भारतीय जनता पार्टी की बाइक रैली के दौरान भाजपा के नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री अरिदमन सिंह व पूर्व ब्लाक प्रमुख पिनाहट सुग्रीव सिंह चौहान के समर्थकों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद दोनों पक्षों की ओर से थाना पिनाहट में आधा दर्जन से अधिक पत्रकारों के खिलाफ फर्जी मुकद्दमे दर्ज कराए गए थे। फर्जी मुकद्दमे को लेकर तहसील के पत्रकारों में रोष व्याप्त है।
वहीं ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने सोमवार को बाह में गांधी चबूतरा पर फर्जी मुकद्दमे को वापस कराए जाने को लेकर एक बैठक की साथ ही उप जिलाधिकारी बाह रतन सिंह वर्मा को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। साथ ही पुलिस द्वारा बिना जाँच पत्रकारों पर मुकद्दमे लिखे जाने को लेकर पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर सवाल खड़े किए हैं।ज्ञापन में पिनाहट थाने में बिना जाँच कराए पत्रकारों पर दर्ज किए गए फर्जी मुकद्दमे को वापस लेने को लेकर उप जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में मांग की गई है कि जल्द ही पत्रकारों पर दर्ज मुकदमे वापस नहीं लिए गए तो सभी पत्रकार संगठन सड़कों पर उतरकर आंदोलन को बाध्य होंगे।
वही बैठक में निर्णय लिया गया कि जब तक पत्रकारों पर दर्ज कराए गए फर्जी मुकद्दमे वापस नहीं लिए जाएंगे तब तक पत्रकार एसोसिएशन के पत्रकार किसी भी राजनेता और राजनैतिक दल की खबरों को न तो कबरेज करेंगे और न ही समाचार पत्रों के लिए खबरें लिखेंगे। ज्ञापन देने वालों में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के सभी पत्रकार उपस्थित रहे।