Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News :अटल जयंती पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रयागराज सहित 6 शहरों में इलेक्ट्रॉनिक बस चलाने का निर्णय

रिपोर्ट विजय कुमार

उत्तर प्रदेश सरकार भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की जयंती 25 दिसंबर को प्रयागराज सहित प्रदेश के 6 शहरों में,लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज ,झांसी ,गोरखपुर एवं वाराणसी में 200 एसी इलेक्ट्रॉनिक बसें चलाने का निर्णय लिया है । सरकार द्वारा इन बसों का जो किराया निर्धारित किया गया है उसमें न्यूनतम 5 रुपए से लेकर अधिकतम 37 रुपए रखा गया है।

 

नगर विकास मंत्री माननीय आशुतोष टंडन ने बताया कि प्रदेश के 14 शहरों में 700 एसी इलेक्ट्रॉनिक बसें चरणबद्ध तरीके से चलाई जानी हैं। इनमें लखनऊ से 140 बसें ,आगरा व कानपुर से 100 -100 बसें, मथुरा- वृंदावन, गाजियाबाद , मेरठ, वाराणसी व प्रयागराज से 50 -50 बसें चलाई जानी हैं ।
गौरतलब है कि प्रदेश के लखनऊ शहर से 40 बसें पहले ही चलाई जा चुकी हैं। अपर मुख्य सचिव नगर विकास डॉ0 रजनीश दुबे ने चार्जिंग स्टेशन निर्माण व बसों की आपूर्ति के बारे में समीक्षा की। अपर मुख्य सचिव ने कहा कि चार्जिंग स्टेशन पीएमवाई इलेक्ट्रो मोबिलिटी सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा स्थापित किया जा रहा है। मेंटेनेंस डिपो बनाने का कार्य कंस्ट्रक्शन एंड डिजाइन सर्विसेज (सीएनडीएस) कर रहा है।

 

Prayagraj News :अटल जयंती पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रयागराज सहित 6 शहरों में इलेक्ट्रॉनिक बस चलाने का निर्णयगोरखपुर एवं वाराणसी के सीएनडीएस की परियोजना अधिकारियों को समय से कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है, साथ ही मंडलायुक्तों को बसों को चलाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक टिकटिंग मशीन व फेयर कलेक्शन एजेंसी के जरिए कंडक्टर को तैनाती करने का निर्देश दिए गए हैं।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स