Bihar news बिहार सरकार दलितों के विकास पर सिर्फ फोकस करती है।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार।
हाजीपुर वैशाली/राजापाकर प्रखंड के नारारयणपुर बुर्जुग पंचायत के दलित, मुशहर जाती को न प्रधानमंत्री आवास योजना का कोई फायदा तक नही दिया गया है।सरकार कहती है कि मै दलितों का विकास के लिए हरदम तैयार रहते है।हकीकत देखा जाए तो नीतीश कुमार का विकास फेल है।दलितों का कहना है कि हमलोग फुस के मकान मे गुजर बसर कर रहे है।आज हमलोगो का दलित विधायिका प्रतीमा कुमारी दास जबकि दलित जाति से आती है।फिर भी दलित की समस्या को देखने तक नही आई है।पहले की मुखियां रूनझुन देवी भी हमलोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित करके रखा।यहां तक कि वर्षा के दिन मे हमलोगो के घर पानी मे डुबा हूआ था।किसी तरह वह पानी हेलकर आना जाना होता था।लेकिन कोई भी प्रतिनिधि हो या अधिकारी कोई खोज बीन नही करने आते है।जब चुनाव का वक्त आता है तब मुखियां हो या विधायिका सभी एक पर एक वादा करके चले जाते है।लेकिन दलित कैसे अपनी जिंदगी बसर करते है।इस पर उन्हें तरस भी नही आता है।इस सर्दी के मौशम मे हमलोगो के बच्चे के वदन पर भरपूर कपड़ा तक नही है।दलित का कहना है कि सरकार हमलोगो के वस्ती मे आकर देखेगे तो पता चल जाएगा कि दलितों का विकास हकीकत मे होता है या फोकस है।इस सर्दी के मौशम मे फुस के मकान मे किसी तरह रात गुजार कर सबेरा होता है।जब पुराना मुखियां हमलोगो का कुछ सहायता नही किया तो नये मुखियां पर क्या उम्मीद रखा जाएं।आज तक राजापाकर प्रखंड के कोई भी अधिकारी इस मुशहर जाति के वस्ती मे घुम कर देखा भी नही।बहुत दलित का राशन कार्ड भी नही बनाया गया है।राशन किराशन से वंचित रहना पड़ता है।मीडिया के द्बारा भी सरकार को जागृक करना चाहता हूँ फिर भी गुँगा सरकार के कान मे सुनाई नही देता है।मीडिया ही एक सहारा है जो बराँबर दलित वस्ती मे आकर पुछताछ करता है कि राशन मिलता है या नही।निक