अम्बेडकर नगर न्यूजः उपजिलाधिकारी आलापुर की कार्यशैली से लेखपाल संघ में आक्रोश, स्थानांतरण तक धरना प्रदर्शन जारी

संवाददाता पंंकज कुमार
अम्बेडकर नगर जनपद के आलापुर तहसील उप जिलाधिकारी मोहनलाल गुप्ता के विरुद्ध कार्यवाही स्थानांतरण की मांग को लेकर लेखपाल संघ कार्य बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन पर बैठा है। आपको बता दे कि लेखपाल संघ तहसील अध्यक्ष राम सिधार, जिला उपाध्यक्ष मायाराम यादव, उपाध्यक्ष राम सजीवन वर्मा, पूर्व अध्यक्ष जयदेव पांडे के नेतृत्व में चल रहे धरना प्रदर्शन में दर्जनों मौजूद रहे। उप जिलाधिकारी मोहनलाल गुप्ता के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही करने एवं लेखपालों के विरुद्ध पंजीकृत मुकदमा वापस लिए जाने समेत विभिन्न मांगों को लेकर आलापुर तहसील के लेखपालों ने तहसील परिसर में कार्य बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है।
लेखपाल संघ तहसील अध्यक्ष रामसिधार उपाध्यक्ष राम सजीवन वर्मा, पूर्व अध्यक्ष जयदेव पांडेय की अगुवाई में चल रहे धरना प्रदर्शन में लेखपाल संघ के पदाधिकारी एवं लेखपाल अपने उत्पीड़न की दास्तां बयां कर रहे हैं। लेखपालों का कहना है कि पुलिस प्रशासन ने उनके विरुद्ध तो मुकदमा पंजीकृत कर लिया लेकिन लेखपालों की ओर से दी गई तहरीर पर अभी तक मुकदमा पंजीकृत नहीं किया गया। लेखपालों की मांग है कि जहांगीरगंज थाने में लेखपाल संघ तहसील अध्यक्ष राम सिधार उपाध्यक्ष रामसजीवन वर्मा एवं पूर्व अध्यक्ष जयदेव पांडे की ओर से उपजिलाधिकारी आलापुर के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करने के लिए दी गई तीनों तहरीर पर अलग-अलग मुकदमा पंजीकृत कर के एसडीएम के विरुद्ध कार्यवाही की जाए। यदि कार्यवाही नहीं की जाती है तो आंदोलन को व्यापक रूप देते हुए सभी तहसील मुख्यालयों पर लेखपाल संघ आंदोलन करेगा।उप जिला मजिस्ट्रेट मोहनलाल गुप्ता ने बताया कि लेखपालों द्वारा उनके साथ बदसलूकी के साथ अपशब्दों का भी प्रयोग किया गया है जिसका मुकदमा दर्ज करने के लिए मेरे द्वारा जहांगीरगंज थाने में तहरीर दे दी गई है।
थानाध्यक्ष जहांगीरगंज शंभू नाथ ने बताया कि तहरीर मिली है विधिक कार्यवाही की जा रही है वही लेखपाल संघ के महामंत्री अनुज प्रताप वर्मा ने बताया कि उप जिलाधिकारी द्वारा बैठक में लेखपालों को धमकाना व जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर उन्हें अपमानित किया जाता है और निलंबित किए जाने की बार-बार धमकी दी जाती है विरोध करने पर लेखपाल संघ के पदाधिकारियों को भी गालियां दी जाती है। जिस से आहत होकर के लेखपाल संघ उपजिलाधिकारी आलापुर के स्थानांतरण की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहा है। यदि उपजिलाधिकारी आलापुर का स्थानांतरण नहीं हुआ और लेखपालों के विरुद्ध दर्ज मुकदमे वापस नहीं किए गए तो लेखपाल संघ द्वारा बेहद आंदोलन किया जाएगा।