Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar news जहरीली शराब से हुई मौतों के जिम्मेदार मद्य निषेध एवं उत्पाद मंत्री सुनील कुमार को बर्खास्तगी को लेकर भाकपा माले ने किया पुतला दहन

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

भाकपा माले ने राज्य स्तरीय प्रतिवाद के तहत बेतिया समाहरणालय गेट पर और सिकटा बाजार में नौतन थाना क्षेत्र के दक्षिणी तेलहुआ गांव में जहरीली शराब से दलित-गरीबों की हुई मौत के जिम्मेदार मद्य निषेध एवं उत्पाद मंत्री सुनील कुमार को बर्खास्तगी को लेकर प्रतिवाद मार्च करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया!

 

भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य सह अखिल भारतीय किसान महासभा जिला अध्यक्ष सुनील कुमार राव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जहरीली शराब से दलित-गरीबों की हुई मौत राज्य में एक सामान्य घटना बन गई है. हमारी पार्टी ने नीतीश सरकार को बारंबार कहा है कि राजनेता-प्रशासन व शराब माफिया गठजोड़ के सरंक्षण में यह जहरीली शराब बनाया जा रहा है, लेकिन सरकार ने इस सच से मुंह छुपाया है. लगतार बिहार में जहरीले शराब से मौत हो रहीं हैं लेकिन एक भी स्प्रिट कारोबारियों पर कार्रवाई क्यों नहीं किया है, नीतीश सरकार को जबाब देना चाहिए! यही वजह है कि दीवाली के दिन गोपालगंज व चंपारण में अब तक लगभग 36 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें अधिकांश गरीब समुदाय के लोग हैं. इसलिए इसकी पूरी जवाबदेही सरकार की बनती है.

 

हमारी पार्टी नीतीश कुमार से मांग करती है कि मद्य निषेध मंत्री सुनील कुमार को तत्काल बर्खास्त किया जाए और जहरीली शराब से मरने वाले लोगों के परिजनों को 20 लाख का मुआवजा दिया जाए. इसके लिए सरकार अपनी नीतियों में बदलाव करे.

 

Bihar news जहरीली शराब से हुई मौतों के जिम्मेदार मद्य निषेध एवं उत्पाद मंत्री सुनील कुमार को बर्खास्तगी को लेकर भाकपा माले ने किया पुतला दहनराज्य में शराबबंदी की मांग एक लोकप्रिय मांग थी. उसे लेकर जबरदस्त आंदोलन हुआ था. तब जाकर कानून बना, लेकिन वह काला कानून ही साबित हुआ. शराब का अवैध कारोबार बदस्तूर जारी है, जहरीली शराब से लोग मारे जा रहे हैं. इसी साल तकरीबन 100 लोग जहरीली शराब की भेंट चढ़ गए. एक तरफ मौतें हो रही हैं और दूसरी ओर गरीबों को ही सजा दी जा रही है. यह शराबबंदी गरीबों पर कहर बनकर टूटा है. हमने बार-बार कहा कि शराब की बुरी लत वालों की आदत छुड़ाने के लिए सामाजिक अभियान चलाया जाए, नशा मुक्ति केंद्र खोले जाएं, लेकिन सरकार ने इस दिशा में कोई प्रयास नहीं किये.

 

Bihar news जहरीली शराब से हुई मौतों के जिम्मेदार मद्य निषेध एवं उत्पाद मंत्री सुनील कुमार को बर्खास्तगी को लेकर भाकपा माले ने किया पुतला दहनसरकार को राजनेता-प्रशासन-शराब माफिया गठजोड़ पर कार्रवाई करनी चाहिए, लेकिन आज तक एक शराब माफिया पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. हमारी मांग है कि इस गठजोड़ की उच्चस्तरीय जांच सरकार करवाई जाए और असली अपराधियों पर नकेल कसी जाए., सभा में माले नेता धर्म कुशवाहा, मनबोध साह, विनोद कुशवाहा,मुजम्मिल मियां, इन्द्रीस मियां, राजेन्द्र प्रसाद, हारून गद्दी, जोखू चौधरी, अली अनवर, संजय राम इनौस नेता सुरेन्द्र चौधरी आदि नेताओं ने भी सभा को संबोधित किया

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स