Breaking Newsइटावाउतरप्रदेशमेरठ
मेरठ न्यूज: तारो का फैला जाल। हो सकती है बड़ी दुर्घटना।

संवाददाता: मनीष गुप्ता
बिजली के तारो के जाल से लोग हुए परेशान। कब जागेगा बिजली विभाग। शहर के अंदर बाजारों में और कॉलोनियों में बिजली के खंभों पर बिजली के तारो का जाल फैला हुआ है। यह इतना खतरनाक होता है। कि किसी को भी करंट लग सकता है। जैसे बरसात के मौसम में करंट उतर जाता है। और जैसे बच्चे घर की छत पर खेलते रहते हैं। यह तार घरों से मिलकर जा रहे हैं। जो किसी बड़ी घटना को निमंत्रण दे रहे हैं। लेकिन बिजली विभाग को इसकी चिंता नहीं है। आंधी तूफान में इन तारो के टूटने का डर बना रहता है। यह बिजली का खंबा घर की छत से बिलकुल मिल कर जा रहा है। बिजली विभाग बिल जमा ना होने पर बिजली काटने तो आ जाते हैं। पर कभी यह देखने नही आते की कही भी बिजली के तारो की वजह से किसी को कोई परेशानी तो नहीं हो रही है।