Etawah News: सरदार पटेल की जयंती पर पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने राष्ट्रीय एकता का लिया संकल्प

संवाददाता दिलीप कुमार
इटावा: सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर इटावा पुलिस लाइन में राष्ट्रीय एकता दिवस परेड कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एसएसपी जय प्रकाश सिंह ने इस मौके पर पुलिसकर्मियों को राष्ट्रीय एकता व अखंडता बनाए रखने के लिये संकल्प दिलाया। एसएसपी जय प्रकाश सिंह ने कहा कि सरदार पटेल भारत ही नहीं पूरी दुनिया में जाने जाते हैं। उन्होंने देश को एकता के सूत्र में पिरोने का महत्वपूर्ण कार्य किया है. उनके विचार और कार्य हमें एक भारत-श्रेष्ठ भारत के मंत्र से जीने की प्रेरणा देते हैं। मालूम हो कि सरदार पटेल आजाद भारत के पहले उपप्रधानमंत्री और गृहमंत्री थे।
एसएसपी की मौजूदगी में सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने राष्ट्रीय एकता का संकल्प लिया। एसएसपी ने सभी पुलिस अधिकारियों व पुलिस जवानों को संकल्प दिलाया कि वह राष्ट्रीय एकता व अखंडता के लिए अपनी जान की बाजी लगा देंगे पर विखंडन नहीं होने देंगे। इस दौरान सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी समेत कई पुलिस अधिकारी और जवान उपस्थित थे।