Etawah News: Very soon there will be alliance with big party: Shivpal Singh Yadav
ब्यूरो संवाददाता
इटावा: पटेल विचार मंच के तत्वावधान में के के महाविद्यालय में सरदार पटेल जयंती की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम में शिरकत करने पहुचे प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव में पक्का तालाब चौराहे पर स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया व कार्यक्रम में बोले कि सरदार पटेल की तरह अडिग होकर जीने की हर किसी को जरूरत है। सरदार पटेल कट्टरवाद के खिलाफ थे, वो देश का बंटवारा नहीं करना चाहते थे, बल्कि देश को एकजुट रखना चाहते थे। उन्होंने कहा कि यदि वह देश के प्रधानमंत्री होते तो देश की तस्वीर ही अलग होती।

उन्होंने कहा कि न सिर झुका के जियो, न मुंह छिपा के जियो, गमों का दौर भी आए तो मुस्करा के जियो। उनकी इस बात के राजनीतिक गलियारों में अलग-अलग अर्थ निकाले जा रहे हैं। उन्होंने किसानों की वेदना बयान करते हुए कहा कि आज किसानों को खाद की जगह पुलिस की लाठियां मिल रही हैं।
पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने दोहराया कि प्रसपा जिस दल के साथ होगी, उसी की यूपी में 2022 में सरकार बनेगी। यूपी विधानसभा चुनाव के मददेनजर प्रसपा जल्द ही एक बड़े राष्ट्रीय दल से गठबंधन करेगी। इसका समय आ रहा है जबकि चुनाव में अभी पांच माह शेष हैं।
उन्होंने कहा कि जिस तरह लक्ष्मण ने अपने भाई राम को आदर्श माना था, उसी तरह वह भी नेता जी को आदर्श मानकर आगे बढ़ रहे हैं। वह बोले कि सपा से गठबंधन पर अपनी बात रख चुके हैं, अब अखिलेश के जवाब में देरी दिख रही है। बड़े भाई नेता जी पर ही भरोसा है क्योंकि नेता जी कई दफा इस बात का संकेत दे चुके हैं कि वह अखिलेश से वार्ता करके सब कुछ ठीक कर देंगे।