Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश
Etawah News: तीन दिवसीय विकास दीपोत्सव मेले का शुभारम्भ

ब्यूरो संवादाता
इटावा: जिले की नुमाइश पंडाल में बृहस्पतिवार देर शाम तीन दिवसीय विकास दीपोत्सव मेले का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि सदर विधायक श्रीमती सरिता भदौरिया ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उसके बाद वहां लगे विभिन्न स्टालों का निरीक्षण किया।
इस विकास दीप उत्सव मेले में विकास की गंगा के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम में मौजूद कलाकारों को प्रोत्साहित किया। इस मेला में हर प्रकार के स्टाल लगाए गए हैं जिसमें पूर्ण रूप से स्वदेशी सामानों की बिक्री कम दामों में की जा रही है। मुख्य अतिथि सदर विधायक श्रीमती सरिता भदौरिया ने कहा कि सरकारी योजनाओं के स्टाल लगाए गए हैं जिनसे लोग शासकीय योजनाओं के बारे में एक ही स्थान पर जानकारियां ले सकते हैं उनसे भी लाभ उठा सकते हैं।