Meerut News: Before Karva Chauth, shops returned to the market and started decorating.
संवाददाता: मनीष गुप्ता
करवा चौथ से पहले महिलाओं ने खूब की खरीदारी। जैसे कपड़े, सोना चांदी आदि सामान की जम की खरीदारी। लॉक डाउन की वजह बाजार में काफी मंदी आ गई थी। लोगो के पास पैसा नहीं बचा था। लोग प्रतिदिन भी अपना और अपने परिवार का पालन पोषण बड़ी मुश्किल से कर रहे थे। तो बाजार में कैसे जाए। जुलाई माह से मार्च माह तक बाजार में थोड़ी सी रौनक लौट रही थी। की फिर अप्रैल माह के आस पास फिर से लॉक डाउन लग गया। इस लॉक डाउन की वजह से बाजार बिलकुल ही सुनसान हो गया था। काफी लोगो की तो नौकरी भी चली गई थी। लेकिन अब धीरे धीरे समस्या समाप्त होती जा रही है। अब आगामी त्यौहार दीवाली के चलते बाजार में रौनक लौट आई है। लोग अपने परिवार के साथ अब बाजार में आकर खरीदारी करने लगे है। दीपावली को हिंदू धर्म के मुख्य त्यौहार में माना जाता है। जिसमे महिलाएं अपने श्रंगार, घर का सामान, कपड़े आदि चीजे खरीदती है। इन सभी सामानों को लेकर बाजार में माताओं और बहनों की काफी भीड़ आने लगी है। दिवाली को लेकर भी दुकानों पर समान सजने लगा है। इसी के चलते बाजार में भीड़ उमड़ने लगी है। वैली बाजार, लाला बाजार, रोहता रोड, कोटला बाजार में उमड़ी भीड़ ने रौनक लौटा दी। भीड़ होने के कारण पैदल चलने वाले व्यक्तियों को भी बहुत परेशानी हो रही थी।