Meerut News: Vipin Chhabra, owner of Meerut's famous Chole Bhature Wale, became a victim of dengue.
संवाददाता: मनीष गुप्ता
मेरठ के मशहूर पिंकी छोले भटूरे वाले के मालिक विपिन छाबड़ा हुए डेंगू के शिकार उनको सेंट लुक हॉस्पिटल में कराया था एडमिट। परंतु कोई आराम ना लगने के कारण उनको जसवंत राय हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। विपिन छाबड़ा की प्लेटलेट बहुत ज्यादा कम हो गई। डॉक्टर ने उनके बेटे मोहित छाबड़ा को सूचना दी कि इनको ओ पॉजिटिव जंबो पैक की आवश्यकता है। मोहित छाबड़ा ने पहले खुद ही प्रयास किया जब सफलता ना मिल पाई। तो उन्होंने जीवनदान फाउंडेशन संस्था का सहारा लेकर उनसे मदद मांगी सूचना मिलते ही जीवन दान फाउंडेशन के अध्यक्ष सोनू शर्मा जी से मोहित छाबड़ा जी ने अपने पिता के लिए मांगी मदद तुरंत सूचना पर जीवनदान फाउंडेशन सचिव राहुल प्रजापति जी को रीता ब्लड सेंटर में भेज कर उनकी ओ पॉजिटिव प्लेटलेट डोनेट करा कर सहयोग किया। जीवनदान फाउंडेशन अध्यक्ष सोनू शर्मा बोले कि हमें नींद प्यारी नहीं है हमारी संस्था 24 घंटे कार्य कर रही है अगर बुरे वक्त में लोगों के साथ खड़े ना हुए तो हमारी संस्था बनाने का कोई फायदा नहीं सांसो को सांसो से टूटने नहीं देंगे प्रयास जारी रहेगा सोनू शर्मा बोले अगर अपनी नींद की परवाह करूंगा तो जो जिंदगी और मौत के बीच लड़ रहा है वह जीवन भर के लिए सो जाएगा इसलिए खुद को जगा कर दूसरों को भी जगाने का प्रयास कर रहा हूं सांसो की डोर टूटती नहीं दूंगा हर प्रयास किया जाएगा मानव ईमान के सांसो को जोड़ने का जय हिंद।