संवाददाता : नरायन
बाह: थाना बासौनी क्षेत्र के अंतर्गत गांव पर्बतपुरा निवासी ममता पत्नी धर्मेंद्र सिंह एवं रामा पत्नी अनिल सिंह मंगलवार की देर शाम को अपने घर के टिन सेट के नीचे चूल्हे पर खाना बना रही थी। तभी तेज हवा चली और तेज हवा के साथ घर के सामने खड़ा पेड़ अचानक टूट कर टिन शेड पर गिर गया।
पेड़ गिरने से सीमेंट के टिन शेड टूट कर महिलाओं के ऊपर गिर पड़ी जिससे वह दब गई और गंभीर रूप से घायल हो गई।
दोनों घायल महिलाओं की चीख-पुकार सुनकर परिजन और ग्रामीण एकत्रित हो गए तत्काल उन्होंने मलबे और पेड़ को हटाया। घायल अवस्था में दोनों महिलाओं को परिजनों ने निजी वाहन से तत्काल फतेहाबाद के एक निजी अस्पताल में इलाज को भर्ती कराया जहां दोनों महिलाओं का इलाज जारी बताया गया है।