Breaking Newsउतरप्रदेशलखनऊ
Lucknow News : राज्य मंत्री स्वाती सिंह ने सरोजनीनगर में दिव्यांगजनों को निःशुल्क सहायक उपकरण का किया वितरण

रिपोर्ट विजय कुमार
प्रदेश की राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) महिला कल्याण एवं बाल विकास पुष्टाहार, श्रीमती स्वाती सिंह, ने विकास खण्ड परिसर-सरोजनीनगर, जनपद-लखनऊ के दिव्यांगजनों को 80-ट्राइ-साइकिल, 50-बैसाखी, 10-व्हीलचेयर, 10-कान की मशीन एवं 03-स्मार्ट केन 10-वाकिंग स्टिक एवं 01 एम0आर0 किट कुल-164 सहायक उपकरण प्रदान किया।
जिला प्रशासन के सहयोग से दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजनान्तर्गत दिव्यांगजन को लाभान्वित किये जाने के उद्देश्य से शिविर का आयोजन कर उपकरण वितरण किया गया।