Meerut News: Illegal firecracker factory caught before the upcoming festival Diwali.
संवाददाता: मनीष गुप्ता
मेरठ जिले में 04 अक्टूबर को थानाध्यक्ष शिव वीर सिंह भदोरिया के कुशल नेतृत्व में आगामी त्यौहार दीपावली की शांति व्यवस्था के दृष्टिगत उप निरीक्षक पवन कुमार गंगवार उपनिरीक्षक रणवीर सिंह पुलिस बल के साथ मौजीपुरा रोड पर बने खाली मकान में अवैध रूप से बिना लाइसेंस के पटाखा निर्माण कर रहे थे। गिरफ्तार सुदा अभियुक्त शादाब पुत्र शकील निवासी ग्राम कलावरा थाना खतौली जनपद मुजफ्फरनगर, नसीम पुत्र फहीमुद्दीन निवासी मकान नंबर 40 बंद प्रधान चौक खेड़ा रोड जिला नजफगढ़ दिल्ली के कब्जे से 14 बड़े डिब्बे प्लास्टिक के काला विस्फोटक पदार्थ भरा हुआ, 10 बोरी प्लास्टिक की सल्फर फास्फेट से भरी हुई, 6 कट्टे प्लास्टिक के सफेद पाउडर से भरे हुए, 20 गत्ता पेटी पटाखे बनाने के खाली खोखे, 21 बोरी प्लास्टिक के पटाखा बनाने के खाली खोखे, एक सफेद कट्टे में पीला विस्फोटक पदार्थ, सात गत्ते पेटी छोटी बड़ी तैयार पटाखे, 24 बोरी सफेद प्लास्टिक के तैयार पटाखे, बरामद किए गए मौके से अभियुक्त इरशाद पुत्र शरीफ निवासी ग्राम कलाबड़ा, नौशाद पुत्र शरीफ निवासी ग्राम कलावरा, वसीम पुत्र अज्ञात निवासी हापुड़ फरार होने में सफल रहे। गिरफ्तारी वह बरामदगी के आधार पर थाना फलावदा पर मुकदमा अपराध संख्या 136/21 धारा 286 आईपीसी व 5/9 बी विस्फोटक अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत कर गिरफ्तार सुदा अभियुक्त गण को अग्रिम न्यायिक कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।