Sambhal News: चुप्पी तोड़ो, मुंह तो खोलो, खुल कर बोलो झिझक छोड़ो विषय पर परामर्श सत्र का आयोजन

संवाददाता भूपेंद्र सिंह
संभल: एम जी एम पी जी सम्भल में क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी के निर्देशानुसार महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए (माह 21अगस्त से दिसम्बर 2021) मिशन शक्ति फेज-3अभियान के अंतर्गत संयोजिका डाक्टर दीपिका शर्मा असिस्टेंट प्रोफेसर अंग्रेजी विभाग के नेतृत्व में चुप्पी तोड़ो, मुंह तो खोलो, खुल कर बोलो झिझक छोड़ो विषय पर परामर्श सत्र का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आबिद हुसैन हैदरी इस विषय पर खुलकर बात करने की सार्थक कोशिश की सराहना की और कहा छात्राओं को इस विषय पर बात करने में जरा भी झिझक नहीं होनी चाहिए । और यदि छात्राओं को कोई भी समस्या है तो वह निसंकोच महिला शिक्षिकाओं से अपनी बात साझा करें। जिससे मुख्य वक्ता डाक्टर मीनाक्षी गोयन्यका असिस्टेंट प्रोफेसर समाज शास्त्र विभाग ने चुप्पी तोड़ो खुल कर बोलो अब नहीं तो कब बोलोगे। कविता के माध्यम से छात्राओं को अपनी बात कहने के लिए प्रेरित किया। डॉक्टर दीपिका शर्मा ने मासिक धर्म के समय होने वाले संक्रमण एवं एनीमिया चेकअप के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यदि आप में से किसी को ऐसी समस्या हो तो उसको डॉक्टर से या अपने घर में मां से अवश्य बताएं। छात्राओं के द्वारा पूछी गई स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान करने में पूरा सहयोग किया। डॉ अर्चना बंसल ने कहा कि हम सब नारी शक्ति को आपसी भेदभाव को छोड़कर समाज में फैली हुई दुष्प्रथाओं को मिटाना है और एक स्वच्छ और सुंदर समाज का निर्माण करना है। डाक्टर अनुभा गुप्ता ने छात्राओं को परामर्श दिया कि देश प्रदेश का गौरव तभी बढ़ेगा जब नारी को समाज में सम्मान मिलेगा अतः डरे नहीं ,सहें नहीं वरन अपने अधिकारों के लिए,खुल कर बोलो चुप्पी की चादर को उतार फेंको। मासिक धर्म विषय पर चर्चा करने में संकोच न करें बल्कि आवश्यकता पड़ने पर पुरूषों की मदद भी लेनें से पीछे न हटें। डाक्टर पूजा गुप्ता ने कहा नारी को बेचारी क्यों कहें नारी में ही सारे संसार की शक्ति समाहित है। इसलिए भ्रूणहत्या बाल-विवाह एवं घरेलू हिंसा का खुलकर विरोध करें।अपने अधिकारों के लिए खुल कर आवाज उठायें।कार्यक्रम का संचालन डाक्टर अनुभा गुप्ता ने किया। इस अवसर पर लगभग 20-25 छात्राएं उपस्थित रही।तथा महाविद्यालय की शिक्षिकाएं उपस्थित रही।