रिपोर्ट विजय कुमार
आज ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर बालिका इंटर कॉलेज सुभाष नगर में छात्र संसद ,कन्या भारती ,शिशु भारती ,मातृभारती का शपथ ग्रहण समारोह किया गया जिसमें छात्र संसद के प्रधानमंत्री भैया शिवम भारतीय प्रधानमंत्री ओम जायसवाल सेनापति सक्षम पाठक तथा शिशु भारती के अध्यक्ष निष्ठा सिंह उपाध्यक्ष गौरी शुक्ला मंत्री श्वेतांक कृष्णा तथा उप मंत्री मानस मिश्रा कन्या भारती प्रधानमंत्री अनुष्का राय उप प्रधानमंत्री रितिका तिवारी सेनापति तनिष्का जायसवाल, उप सेनापति काम्या किरण तथा मातृभारती की अध्यक्षा श्रीमती प्रतिमा सिंह उपाध्यक्षा सोनम शुक्ला मंत्री अंजू केसरी उप मंत्री बीनू निषाद कोषाध्यक्ष कुसुम पांडेय अनुशासन निभा राय इन सब का शपथ ग्रहण
मुख्य अतिथि श्रीमान राजेश पांडे जी एवं क्षेत्रीय शिशु वाटिका प्रमुख श्रीमान विजय उपाध्याय जी ने कराया तथा कन्या भारती का शपथ ग्रहण श्रीमती ज्योति सिंह जी ने कराया
इन सब के महत्व एवं पद के बोध के विषय में विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती मीना श्रीवास्तव जी ने प्रकाश डाला और सभी ने अपने पद की शपथ लेकर अपने अपने दायित्व का बोध किया तथा आई हुई मातृ भारती की माताओं ने भी अपने अपने पद की शपथ लेकर विद्यालय को निरंतर आगे बढ़ाने के लिए कटिबद्ध हुई।
शिशु भारती प्रमुख शिक्षिका श्रीमती सरिता सिंह जी , कन्या भारती प्रमुख शिक्षिका श्रीमती सुगंधा सिंह जी तथा मातृभारती प्रमुख शिक्षिका श्रीमती संतोष सेठ जी के के सहयोग से शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में श्रीमती अनीता यादव श्रीमती मांडवी तिवारी श्रीमती नीलम शर्मा श्रीमती रेखा सिंह जी अंकिता मिश्रा रंजीत यादव सोमनाथ तिवारी रीमा गोयल मौजूद रही। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय में आए हुए अतिथियों मातृभारती माताओं का विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती मीना श्रीवास्तव जी ने आभार ज्ञापित किया।