ब्यूरो संवाददाता
इटावा: समाज सेवा को समर्पित भारत विकास परिषद इटावा तुलसी द्वारा आज नन्हे-मुन्ने लगभग एक सैकड़ा बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण बी.एम. पब्लिक स्कूल रामलीला रोड पर कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए किया गयाl इस अवसर पर तुलसी शाखा द्वारा बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए उनमें मास्क,सैनेटाइजर, हैंड वाश सोप व डिटॉल का प्रयोग करने को वितरित किया गयाl बच्चो मे इनीमिया, रक्तअल्पता के आरम्भिक लक्षणों का परीक्षण करते हुए डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने उन्हें डेंगू, मलेरिया, वायरल और सीजनल बुखार जैसी बीमारियों से सतर्क रहने एवं साफ सफाई का ध्यान रखने के साथ ही घर की बनी चीजें ही प्रयोग करने की सलाह दी।

विद्यालय की प्रधानाचार्या स्तुति सिंह ने सभी बच्चों को शपथ दिलाई कि वह अपने घर के आस-पास मच्छर अथवा रोग जनित कीटाणु उत्पन्न होने वाले कारकों को दूर करने का अपने माता पिता व परिजनों के सहयोग से प्रयास करेंगे, घर के आसपास गंदे पानी को बिल्कुल भी एकत्रित नही होने देगेंl मंजू सिंह एवं श्यामला पांडे ने बच्चों के नाखून और बालों का निरीक्षण किया साथ ही प्रत्येक माह अवकाश में इन्हें काटने हेतु अपने घर के लोगों को याद दिलाने की प्रेरणा दी l विद्यालय की प्रबंध निदेशिका एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर की संयोजिका दिनेश कुमारी ने बताया कि उनके विद्यालय में प्रतिदिन बच्चों की साफ-सफाई एवं उनके स्वास्थ्य से संबंधित सभी सरकारी नियमों का पूरा पूरा ध्यान रखा जाता है।
इस अवसर पर पंकज कुमार सिंह चौहान ने उपस्थित लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि जरा भी बुखार का संदेह होने पर उसकी तत्काल जांच कराई जानी चाहिए साथ ही बताया कि जन सुविधा हेतु जनपद स्तर पर बुखार एवं अन्य बीमारियों के निवारण एवं स्वच्छता संबंधी कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गयी है, जिसका टेलीफोन नम्बर 05688-259697 व 05688-258500 है,जोकि 24 घण्टे संचालित है। आवश्यकता पड़ने पर स्वास्थ्य केंद्र पर सम्पर्क किया जा सकता है। तुलसी की अध्यक्ष अंजू चौधरी ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विद्यालय परिवार एवं तुलसी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। आज के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर कार्यक्रम का सफल संचालन सचिव नीलिमा चौधरी द्वारा किया गयाl