संभल से भूपेंद्र सिंह संवाददाता
*संभल* एम जी एम पी जी सम्भल में क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी के निर्देशानुसार महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए (माह 21अगस्त से दिसम्बर 2021) मिशन शक्ति फेज-3अभियान के अंतर्गत प्रभारी मिशन शक्ति अभियान डाक्टर अनुभा गुप्ता एवं संयोजिका डाक्टर पूजा गुप्ता असिस्टेंट प्रोफेसर( गृहविज्ञान विभागके नेतृत्व में महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों को महिलाओं के सम्मान व सुरक्षा की शपथ ग्रहण करायी गई तथा विचार चर्चा की गई।
जिसमें मुख्य अतिथि सी ओ सम्भल श्री अरूण कुमार सिंह ने महिलाओं के कानूनी अधिकार -पाश एक्ट, प्रोटेक्शन ऑफ विमेन फ्राम डोमेस्टिक वायलेंस ,हिंदू उत्तराधिकार कानून ,,डाउरी प्राहिविशन एक्ट,मैटरनिटी बैनिफिट एक्ट पर व्यापक चर्चा की। मुख्य वक्ता कोतवाल श्री आर पी सिंह ने छात्राओं की सुरक्षा के लिए हर तरह से सहायता करने की बात कही तथा सरकार द्वारा महिला सुरक्षा हेतु चलाए ग्ए हैल्पनंबर की जानकारी देते हुए कहा कि इन नंबरों पर दी गई सभी जानकारी गुप्त रखी जाती है। आवश्यकता पड़ने पर बेझिझक होकर इनका प्रयोग किया जा सकता है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आबिद हुसैन ने कहा कि आत्मनिर्भरता बढ़ाने के लिए आपको हर प्रकार से खुद पर निर्भर होना होगा। डाक्टर पूजा गुप्ता ने कहा -छात्राओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा हेतु सभी स्कूल व कालेजों में मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण शुरू करने की महती आवश्यकता है।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए डाक्टर अनुभा ने कहा कानून नहीं बल्कि सामाजिक सोच के आधार पर मिले महिलाओं को अधिकार और सम्मान। इस अवसर पर डाक्टर मोहम्मद अहमद ,डाक्टर धीरेन्द्र सिंह, श्री भानू प्रताप सिंह , डाक्टर दीपिका शर्मा, डाक्टर अर्चना बंसल, श्रीमती प्रीति सिंह आदि शिक्षक शिक्षिकाएं एवं भारी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।