संवाददाता-लालचन्द
नगर पंचायत जहाँगीरगंज के नरियाव में स्थापित जल निगम के पानी की टँकी से विगत लगभग चौबीस घंटों से पानी की सप्लाई लगातार बन्द हो गयी है।जिसके कारण सम्बन्धित ग्रामवासियों को तरह-तरह की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है।
बिजली आपूर्ति बाधित होने का मुख्य कारण जगदीशपुर से पानी की टँकी तक आने वाले बिजली के तार के मध्य अर्थात नरियाव आर.टी.आई. कालेज व पावर हाउस के बीच पेड़ की टहनियों का बिजली के तार में टच होने से बार-बार जगदीशपुर से फ़्यूज कट जाना बताया जा रहा है।उपरोक्त समस्या का निदान कराना सम्बन्धित विभाग से अपेक्षित है।
जिससे बाधित पानी की टँकी से सप्लाई अतिशीघ्र चालू हो कर जल आपूर्ति की समस्या का निराकरण सम्भव हो सके।