संवाददाता महेश कुमार
इटावा: विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर शुक्रवार को लखनऊ में आयोजित जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र कार्यालय में सजीव प्रसारण दिखाया गया। वहीं जिलाधिकारी कार्यालय के सभागार में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत आयोजित टूल किट वितरण किया गया। भगवान विश्व कर्मा का पूजन किया गया।

जिला सदर विधायिका सरिता भदौरिया ने कहा कि श्रम विभाग के द्वारा जो भी योजनाएं संचालित हैं, उसका सभी लाभ लें। उन्होंने विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत कारपेंटर, नाई एवं दर्जी के लाभार्थियों को टूल किट वितरण किया गया। विधायिका जी ने जनपद के बेरोजगार व्यक्तियों को विभागीय योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ दिलाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए ।