संभल से भूपेंद्र सिंह संवाददाता
संभल गत वर्षो के भांति इस वर्ष भी मिशन इंटरनेशनल एकेडमी में हिंदी दिवस का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया कार्यक्रम के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता पोस्टर प्रतियोगिता कविता भाषण एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया वाद विवाद प्रतियोगिता में हिंदी का महत्व के पक्ष और विपक्ष में खूब बहस हुई और विपक्ष खा भी रहा निर्णायक मंडल ने दोनों पक्ष और विपक्ष से प्रश्न पूछे और उसी के आधार पर विजेताओं की घोषणा की मुख्य अतिथि के तौर पर विद्यालय की निर्देशिका श्रीमती शबाना कौसर उपस्थित रही।
प्रधानाचार्य श्री शाने रब ने कहा कि भाषाओं का अपना ही महत्व है और कोई भी भाषा महत्व ही नहीं होती है कार्यक्रम में अलीशा शाहनवाज बुशरा शाहबाज आज़मी मदिया रेशम इलियास पर या शांत हानियां शान वर्धा रूपा कशिश जन्नत नमरा, अश्मीरा अनाबिया आदि बच्चों ने बढ़ चढ़कर विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया कार्यक्रम का संचालन श्रीमती नीलोफर खान एवं जुनैद इब्राहिम ने संयुक्त रूप से किया ।
इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती परवीन ताज ,मौलाना तंजीम कासमी फैजान अली रब्बे नवाज दरक्षा अब्बास नीलोफर खान शबनूर शाइस्ता मोहसिना जिया उल्लाह खान नाजिम रज़िया शाइस्ता यासमीन रूही खानम महक राबिया अर्शी वारा सायमा गोयल इत्यादि शिक्षक गण मौजूद रहे।