संवाददाता: रेनू
मेरठ जिले के थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र के अंतर्गत आज फाजलपुर, महावीर नगर, सूर्य कॉलोनी में जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी जी ने काफी घरों में अंदर जाकर डेंगू को लेकर निरीक्षण किया। तो देखा की घरों में जो कूलर लगे है। उनमें काफी गंदगी मिली। जो डेंगू को और भी ज्यादा फैला सकता है।

मलियाना में डेंगू के मरीज मिलने की वजह से प्रशासन ने ठोस कदम उठाया। और निवासियों से अपील की। कि आप या तो सफाई का ध्यान रखें। नही तो आपको कूलर हटाना पड़ेगा। साथ ही जिलाधिकारी जी ने नगर निगम के कार्य का भी निरीक्षण किया। तो देखा की फाजलपुर के होली चोक पर गंदगी से नाले बंद पड़े हैं। जिस कारण नाले का गंदा पानी सड़क पर आ चुका था। और देखा की खाली जगह पर कूड़े का ढेर लगा था।
जिसको देख कर जिलाधिकारी जी ने विभाग के कई लोगो को लताड़ लगाई। और उनको आदेश जारी किया की इस पूरी व्यवस्था पर तुरंत करवाई की जाए। क्षेत्र के अंदर कही भी कूड़ा नही मिलना चाहिए। और सभी नालों की सफाई की जाए। और सरकारी स्कूल का भी निरीक्षण किया। वहा पर भी बहुत ज्यादा कमी मिली। और स्कूल के स्टाफ से डेंगू को लेकर सतर्क रहने को कहा।