संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली/बिहार मे वायरल बुखार बच्चों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है।वायरल बुखार के मामले इतनी तेजी से बढ रहे है कि अब राज्य सरकार अलर्ट मोड मे आ गई है।प्रदेश के अंदर बच्चों मे वायरल बुखार के बढते मामलो को लेकर सभी मेडिकल कालेज अस्पताल, जिला अस्पतालों और प्राथमिक चिकित्सा अस्पतालों को अलर्ट किया गया है।स्वास्थ्य विभाग ने बच्चों के स्वास्थ्य मे हो रहे बदलाव को गंभीरता से लेने और उनके इलाज को प्राथमिकता मे शामिल करने का निर्देश दिया है।
इतना ही नही सरकार ने विशेषज्ञ डाँक्टरों की टीम को मुजफ्फरपुर, गोपालगंज और सिवान भेजा गया है राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक सौजय सिह के मोताबिक बच्चों के वायरल बुखार, सर्दी, खाँसी, न्योमोनिया से संबंधित क्ई मामले अस्पतालों मे आएं है।इसको लेकर सभी जिलो के सरकारी अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया है।डाँक्टरों के डयूटी के दौरान मौजूद रहने की हिदायत दी गयी है।पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, गोपालगंज, सीवान, वैशाली और अन्य जिलो मे भी बच्चों के अस्पताल मे भर्ती होने से स्वास्थ्य व्यवस्था को अलर्ट किया गया है