संवाददाता महेश कुमार
इटावा: 5 सितंबर दिन रविवार को जन अधिकार पार्टी इटावा यूनिट के तत्वधान में पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक सम्मेलन भरथना बोली गांव में सफल आयोजन हुआ। जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय बाबू सिंह कुशवाहा जी ने दूर दराज से सम्मेलन में भाग लेने आए प्रतिभागियों को शिक्षा के महत्व के बारे में समझाते हुए कहा कि समाज का स्थाई विकास शिक्षा के माध्यम से ही हो सकता है और सभी लोगों से अपने बच्चों को किसी भी कीमत पर बेहतर शिक्षा दिलाने के लिए प्रेरित किया।

माननीय कुशवाहा जी ने सभी उपस्थित लोगों को उनके वोट का महत्व बताते हुए कहा कि लोकतंत्र में वोट के माध्यम से ही प्रधान से लेकर प्रधानमंत्री बनता है जो आपके और आपके बच्चों के भविष्य का निर्माण करता है। साथ ही साथ उन्होंने महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अत्याचार पर भी अपनी चिंताओं को जाहिर करते हुए कहा कि आज नारी सहिषणु राष्ट्र में नारियों की स्थिति बद से बदतर होती चली जा रही है। इसी के साथ छोटी जातियों पर हो रहे अत्याचार पर निशाना साधते हुए उन्होंने वर्तमान सत्ताधारी पार्टी के विशेष वर्ग के लोगों की घृणास्पद राजनीति की घोर निंदा की।
इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय वंचित समाज पार्टी माननीय रामकरण कश्यप, माननीय इरफान इरशाद राष्ट्रीय महासचिव, माननीय रघुवीर शाक्य राष्ट्रीय महासचिव, माननीय वीरेंद्र प्रजापति प्रदेश महासचिव, माननीय सत्यप्रकाश राजपूत् प्रदेश महासचिव, माननीय किरण कुशवाहा प्रदेश महासचिव महिला प्रकोष्ठ, माननीय संजीव शाक्य आगरा मंडल प्रभारी, माननीय रमेश शाक्य पूर्व राज्य मंत्री, माननीय ऐश्वर्या प्रताप शाक्य जिला ,अध्यक्ष, माननीय अभीलाख शाक्य विधानसभा प्रभारी,तथा प्रिया शाक्य, अतुल शाक्य, देवेंद्र शाक्य आदि लोग उपस्थित रहे।